[post-views]

दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी आप हरियाणा में चुनाव : धीरज राव

54

बादशाहपुर, 8 अगस्त (अजय): हरियाणा में आम आदमी पार्टी जुलाई से अब तक 45 से ज्यादा विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपना चुनावी आगाज कर चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द इन सम्मेलनों की अध्यक्षता के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए व आगामी रणनीति पर चर्चा की। आम आदमी पार्टी शुरू से ही दिल्ली मॉडल को हरियाणा में लागू करने की बात करती रही है। आगामी विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी 11 अगस्त को रोहतक में एक राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसी को लेकर धीरज राव ने जारी एक बयान में बताया कि आम आदमी पार्टी पुरे जोश व तन-मन-धन के साथ चुनाव लड़ेगी व जीतेगी। 11 अगस्त को रोहतक में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में हरियाणा सह–प्रभारी व राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे व अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष डॉ नवीन जयहिंद करेंगे । धीरज राव ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जिस तरह ऐतिहासिक काम किया है, चाहे वो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान–जवान, मजदूर –व्यापारी सभी वर्गों के लिए काम किया है। 200 यूनिट तक फ्री बिजली, 20 हजार लीटर फ्री पानी, अच्छे सरकारी स्कूल, फ्री इलाज, किसान को 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा ये सभी काम जब दिल्ली में हो सकते है तो हरियाणा की जनता को क्यों नही। हरियाणा के मुख्यमंत्री व मंत्री हेलिकोप्टर में घूम रहे है, जनता को मूलभूत सुविधाए तक नहीं। प्रदेश में जंगलराज बना हुआ है। नशे का का कारोबार आये दिन मर्डर, रेप, लूटपाट की खबरों से अख़बार भरे हुए है। अपराधी खुले में घूम रहे है। हरियाणा की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। अगर जनता को काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप है। अब समय आ गया है कि की इस राक्षस राज को उखड फेका जाए।

फोटो : धीरज राव

Comments are closed.