[post-views]

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जेल मोड़ पर सड़क हादसे में महिला की मौत

2,537

बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जेल मोड़ के समीप सर्विस रोड पर इन दिनों विपरीत दिशा में वाहनों का आवागमन होने से सड़क दुर्घटना बड गई है, जिसके चलते जन्माष्टमी की रात्री करीब 10 बजे देव नगर पार्ट टू निवासी देव कुमार के स्कूटी सवार माता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि सर बुरी तरह से जख्मी होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, जिसके चलते महिला के परिजनों से किसी तरह से सम्पर्क कर सूचित किए गया, महिला के परिजनों मौके पर कुछ पल में ही पहुँच गये, जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, दोपहर करीब 2 बजे शनिवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोपी वाहन चालक का नम्बर नोट कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Comments are closed.