[post-views]

दिल्ली मुंबई के दौसा तक 220 किलोमीटर भाग का 12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारम्भ : शुभारंभ

2,539

गुरुग्राम । दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के गांव अलीपुर से लेकर दौसा तक के 220 किलोमीटर भाग का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को करेंगे। इस मार्ग के चालू होने के बाद गुरुग्राम वासियों को जयपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा वही मुंबई का सफर भी आने वाले दिनों में आसान होगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोसा राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के सोहना में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भाग के चालू होने के बाद 220 किलोमीटर की दूरी केवल दो से ढाई घंटे में तय हो सकेगी। 1380 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट को 40 से अधिक भागों में बांटा गया है। एक्सप्रेस-वे की ऊपरी परत जर्मन तकनीक स्टोन मेट्रिक्स एसफाल्ट से बनाई गई है। इस तकनीक में फाइबरनुमा मोटे दानों का इस्तेमाल होता है। राव ने बताया कि यह एशिया का पहला वह संभवत विश्व का दूसरा एक्सप्रेसवे होगा जिसमें वन्यजीवों की आवाजाही की सुविधा के लिए ओवर पास की सुविधा होगी एक्सप्रेस वे पर 28 लेन की सुरंग भी होगी। राव ने कहा कि हरियाणा के करीब 160 किलोमीटर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे गुजरेगा इस 160 किलोमीटर एक दूसरे पर करीब ₹11हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की दूरगामी सोच के चलते 1380 किलोमीटर का यह लंबा एक्सप्रेसवे रिकॉर्ड समय में पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च 2019 में श्री गडकरी ने इस एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी थी। राव ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे वर्तमान में 8 लाइन का तैयार किया जा रहा है लेकिन भविष्य में इसे 12 लेन तक विस्तार किया जा सकता है। राव ने बताया कि श्री गडकरी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उनके साथ कई बार सोहना आकर भी निरीक्षण कर चुके हैं। राव ने बताया कि गुरुग्राम व नूंह जिले के गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा। राव ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद राजस्थान के अलवर, दाैसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्ताैड़गढ़, उदयपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहर की कनेक्टिविटी दिल्ली और मुंबई से बेहतर हो जाएगी।

Comments are closed.