[post-views]

दिल्ली-सोहना-अलवर हाईवे पर जलजमाव से रेंगते वाहन सरकार की लापरवाही : राकेश

51

बादशाहपुर, 5 जुलाई (अजय) : प्रशासन द्वारा भले ही बादशाहपुर ड्रेन के विस्तार के दावे कर इस बरसात में पानी नही भरने के दावे किये गये हो लेकिन इसी एक बरसात ने प्रशासन के दावे फेल कर दिए है उक्त बातें परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि बादशाहपुर ड्रेन का चौड़ीकरण ठीक से नहीं होने के चलते बरसाती पानी नहीं निकल पाया, वहीं हाईवे की ड्रेन की भी सफाई नहीं हुई थी। परिवर्तन संघ द्वारा पहले ही सफाई का आईना दिखा प्रशासन को आगाह किया था। इसके बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली। वहीं जाम में फंसे लोग बिलबिलाते नजर आए। उन्होंने बताया कि लोगों को मानेसर से राजीव चौक तक आने में चार घंटे लगे। वहीं दिल्ली से मानेसर जाने वालो को तीन घंटा उन्हें होंडा चौक से टोल प्लाजा तक पहुंचने में लग गए। राजीव चौक अंडरपास से सोहना रोड पर बादशाहपुर तक भयंकर जाम लगा रहा। सुभाष चौक पर सड़क पर पानी ही पानी दिखाई दिया। ऐसी ही स्थिति वाटिका चौक पर हो गई। लोगों को आठ किलोमीटर दूरी तय करने में चार से पांच घटे लगे। बादशाहपुर में लोगों की दुकानों और घरों में पानी भर गया। प्रशासन की इस तरह की लापरवाही से एक बरसात में ही उनके व्यवस्था की पोल खोल दी है जिस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों पर कार्यवही करनी चाहिए और ड्रेनेज के लिए उचित और कड़े फेसले तत्काल लेने चाहिए

Comments are closed.