गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा नेत्री आरती यादव कन्हेई ने खुशी जाहिर करते हुए इसे जनता का ऐतिहासिक जनादेश बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और झूठ की राजनीति को सिरे से नकार दिया।
जनता ने चुना विकास का मार्ग
आरती यादव कन्हेई ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह संदेश दे दिया है कि अब उन्हें सिर्फ विकास और ईमानदार राजनीति चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के लिए जो कार्य किए हैं, उन्हीं की बदौलत जनता ने भाजपा को चुना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जीत सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है, जिसमें जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की तरह हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनावों में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
गुरुग्राम और मानेसर में जश्न का माहौल
दिल्ली में भाजपा की इस शानदार जीत के बाद गुरुग्राम और मानेसर में भी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और मिठाइयाँ बाँटी। आरती यादव कन्हेई ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, भाजपा की नीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और मानेसर की जनता भी दिल्ली की तरह भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगी।
Comments are closed.