PBK News, 20 जुलाई : किसी व्यक्ति को, डेंगू मच्छर द्वारा काटे जाने के बाद, लगभग 3-5 दिनों के भीतर डेंगू बुखार के लक्षण प्रकट होते हैं। डेंगू मच्छर के काटे जाने से लेकर इसके लक्षणों के उभर कर सामने आने तक के समय को, इंक्युबेशन अवधि या संक्रामक काल कहा जाता है।
इस संक्रामक काल का समय 3-10 दिनों तक का भी हो सकता है। उक्त बातें बादशाहपुर स्थित एकता अस्पताल के डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार के लक्षण दो तरह से सामने आते हैं, एक तो सामान्य रूप में और दूसरा घातक रूप में। जब संक्रमित डेंगू मच्छर द्वारा काटे जाने पर इसकी शुरुआत होती है, तो इसमें कुछ लक्षण इस तरह से नजर आतें हैं।
डेंगू के लक्षण :
डॉ. तेजवीर ने बोलते हुए कहा कि डेंगू बुखार में ठंड लगना, कंपकंपी आना और अचानक तेज बुखार चढ़ जाना, 106स्न (41ष्ट) या इससे ज्यादा। सिर दर्द, आँखों में दर्द, जोड़ों और मांशपेशियों में दर्द, त्वचा पर चक्कते, मतली, उल्टी और भूख का कम हो जाना, वहीं यदि इसे इस दौरान नियंत्रित न किया जा सके तो यह घातक रूप में उभर कर सामने आता है। वहीं यह इस स्थिति में डेंगू हेमोरेजिक फीवर का रूप भी ले सकता है।
Comments are closed.