[post-views]

बुमराह जैसी गेंदबाजी सिखायी नहीं जा सकती : लिली

51

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसी गेंदबाजी किसी किताब से सिखायी नहीं जा सकती। लिली ने कहा कि बुमराह अन्य तेज गेंदबाजों से कुछ हट कर है।ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लिली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज हैं। वह काफी शॉर्ट रन-अप के साथ आते हैं।’

लिली ने कहा, ‘वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन-अप से गेंद फेंकते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती। इसलिए वह मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं, जो हम सभी से अलग था, वो हैं पू्र्व तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन।’ लिली ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘वह हालांकि थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं, लेकिन उनसे इस तरह मिलते जुलते हैं कि यह दोनों तेज गेंदबाजी की आम परिभाषा से हटकर खेलते हैं।’

बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं। लिली ने कहा कि भारत से इस समय अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह देखना अच्छा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ तेज गेंदबाजों की बात नहीं है भारत इस समय अच्छे तेज गेंदबाज निकाल रहा है।’

Comments are closed.