[post-views]

सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बसई में हुआ जोरदार स्वागत

56

बादशाहपुर, 18 जून (अजय) : रोहतक सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का रविवार रात्रि 9 बजे गुरुग्राम के बसई में आयोजित स्वागत समारोह में चांद कटारिया सहित क्षेत्र के लोगों ने व कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने बाइक काफिलों के साथ बसई के स्टार बैंकेटहाल में भारी संख्या में एकत्रित होकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप इसी तरह जोश और जज्बा विधानसभा चुनाव तक बनाये रखें। हरियाणा में विकास दर गिरी, अपराध बढ़ा, डीजल पेट्रोल बढा, व्यापार बाधित हुआ है। वही दीपेंद्र ने पेट्रोल पंप पर हस्ते हुए मोदी की लगी फोटो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार बताए उन्होंने कितने थर्मल प्लांट लगाए, नई कितनी यूनिवर्सिटी बनाई, मेडिकल कॉलेज कितने बनाये, 4 साल में प्रदेश सरकार व देश की सरकार पूरी तरह फेल शाबित हुई है। उन्होंने
30 जून मेवात पुन्हाना में जनक्रांति रैली के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के अच्छे दिन आएंगे , आप हौसला रखें।  हम सब मिलकर जुमलेबाज सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे। कार्यकर्ताओ द्वारा भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस प्रदेश की कमान देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि देश और देश में किसान और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा दुखी है। जिसके चलते आज देश त्राहि त्राहि कर रहा है, व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है आज अंग्रेजो की तरह शासन चलाया जा रहा है ।
इस मौके पर राव धर्मपाल पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री राव दान सिंह, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, चौ.खजान सिंह, चांद कटारिया, सुशील भारद्वाज, कुलराज कटारिया, राज दहिया, कमल पहलवान, कुनाल सहरावत, अनिल मंत्री, वेद प्रकाश कटारिया, श्रीराम पूर्व सरपंच, भालू कटारिया, बीरसिंह कटारिया, रमेश प्रधान, धर्मबीर कटारिया, रविन्द्र कटारिया सहित विभिन्न लोग मौजूद थे ।

फोटो : बसई में सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ी माला से स्वागत कराते हुए क्षेत्र के लोग

Comments are closed.