[post-views]

कोर्ट के फैसले पर हंगामे पर डेरा समर्थक होंगे गिरफ्तार, जेलों में खाली कराई गई बैरकें

47

PBK NEWS | चंडीगढ़। यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की पेशी के दौरान हंगामा करने वाले डेरा समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार कर जेलों में डाला जाएगा। आपात स्थिति से निपटने के लिए जेल प्रशासन ने पहले से बंद डेरा अनुयायियों को अलग बैरकों में शिफ्ट कर कुछ बैरकों को खाली कराना शुरू कर दिया है। अगले आदेश तक जेल स्टाफ की छुट्टियां बंद कर दी गई हैं।

शुक्रवार को सीबीआइ की विशेष अदालत मेें डेरा मुखी की पेशी के बाद फैसला आना है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में डेरा प्रेमियों की गिरफ्तारी की संभावनाएं देखते हुए जेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जेल महानिदेशक डॉ. केपी सिंह ने सभी जेल अधीक्षकों को पत्र जारी कर साफ कर दिया है कि 25 अगस्त को पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए सभी जेलों में कुछ बैरकों को खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन खाली बैरकों का इस्तेमाल डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के लिए किया जा सकता है। डेरा समर्थकों को दूसरे कैदियों के साथ नहीं रखा जाएगा।

डीजी जेल ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद करते हुए निर्देश दिए हैं कि जेलों में पहले से बंद डेरा समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। जेल के मुख्य द्वार पर दो ऐसे बाइक सवार जवानों को तैनात किया जाएगा जो हथियार चलाने में निपुण हों। आपात स्थिति को देखते हुए जेलों में बंद कैदियों व बंदियों की गिनती राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को जिला पुलिस अधीक्षकों, थाना प्रभारियों और सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखने का आदेश है। डीजी जेल ने सभी जेल अधीक्षकों को जेलों में बिस्तर, खाने की सामग्री, बर्तन और अन्य जरूरी उपभोग की वस्तुओं का पहले से ही प्रबंध करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जेल अधीक्षक अपने विवेक के आधार पर 24 अगस्त के बाद बैरकों में दिखाए जाने वाले न्यूज चैनल ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि जेलों में बंद कैदियों और हवालातियों पर धार्मिक दृष्टिकोण से कोई असर न पड़े।

Comments are closed.