[post-views]

देश को नम्बर 1 तरक्की राह पर ले जाने में नरेद्र मोदी के अथक प्रयास : बबल यादव

45

गुड़गांव (अजय) : वजीराबाद निवासी एवं राव इंद्रजीत के समर्थक बबल यादव ने आज क्षेत्र में लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि देश को नम्बर 1 रेंक पर ले जाने में नरेद्र मोदी की विशेष भूमिका है। जिसके लिए नरेद्र मोदी हमेशा भारत को विश्वशक्ति बनाने का सपना देखते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कार्य करते रहते है। जिसमे राव इंद्रजीत जेसे चेहरे इस तरह के सपने को साकार करने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है जोकि इस बार भी गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतेगें।
उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी दिवाली सैनिकों के साथ मनाते हैं। राव इंद्रजीत ने भी अपने सम्बोधन में कहा है कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के नाम समर्पित है। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो राष्ट्र को नंबर वन बना सके और तरक्की दे सके।

Comments are closed.