[post-views]

डीटल मोबाइल ने 3,999 रुपए में पेश ‎किया एलसीडी टीवी – चालू वित्त वर्ष में कंपनी का 100 करोड़ की आय का लक्ष्य

58

नई दिल्ली। फीचर फोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी डीटल मोबाइल ऐंड एसेसरीज ने भारतीय बाजार में 3,999 रुपए में एलसीडी टीवी पेश किया। कंपनी का मानना है ‎कि यह दुनिया का सबसे सस्ता टीवी है। साथ ही कंपनी चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ की आय का लक्ष्य लेकर चल रही है। डीटल की मदर कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा ‎कि ‎पिछले साल अगस्त में 299 रुपए का सबसे किफायती फीचर फोन उतारने के बाद हमारा प्रयास देश में किफायती स्मार्ट टीवी पेश करने का था। उन्होंने कहा कि देश के करीब 33-34 प्रतिशत घरों में आज भी लोग टीवी नहीं खरीद सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम ने लोगों को सबसे कम दाम पर टीवी की पेशकश का फैसला किया। हमारा लक्ष्य देश के सुदूर इलाकों तक पहुंच बनाने का है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आय 50 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने 24 से 65 इंच की श्रेणी में टीवी के 10 मॉडल पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में महज 299 रुपए में फीचर फोन लांच किया था। तब हमने 40 करोड़ भारतीयों को जोड़ने की बात कही थी। अब हमारा मानना है ‎कि उनके टीवी को भी लोग ऐसे ही हाथों हाथ लेंगे। वर्तमान में ये टेलीविजन डीटल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है। अगले साल की शुरुआत में लोग इसे ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसीवेबसाइटों से भी खरीद सकेंगे।

Comments are closed.