[post-views]

विकसित भारत मोदी की गारंटी वीडियो वैन का किया शुभारंभ : अनिल

1,596

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : गुरुग्राम में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु संकल्प-पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ व विकसित भारत मोदी की गारंटी वीडियो वैन को संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। लोकसभा कार्यालय सह-परमुख अनिल यादव ने बताया कि संकल्प-पत्र सुझाव अभियान के अंतर्गत 15 मार्च तक हम देशभर से लगभग 1 करोड़ से अधिक सुझाव प्राप्त कर उसे सम्मिलित करते हुए संकल्प-पत्र को आकार प्रदान करेंगे। इन वीडियो वैन्स के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत की कल्पना को लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को देशभर में जनता के समक्ष रखेगी। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम ज़िलाध्यक्ष कमल यादव, लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल एवं सह संयोजक अनिल राव, बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनीष यादव, प्रदेश आई.टी. प्रमुख आदित्य चावला, सह प्रमुख चिराग़ गुप्ता, ज़िला महामंत्री पिंटू त्यागी एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.