[post-views]

नए भारत की विकास यात्रा पूर्ण करने के लिए करें मतदान : प्रो. हंसराज

2,561

गुरुग्राम: वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने लोगों से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी को जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नए भारत की विकास यात्रा जो शुरू हुई है उसे पूरा करने के संकल्प के साथ मतदान करें। प्रो. हंसराज ने कहा कि 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व का छठा चरण है। यह चुनाव सही गलत का है, सत्य और असत्य का है और एक मजबूत प्रधानमंत्री के चुनाव का है। गुरुग्राम के नागरिकों को मूल्यांकन करके मतदान करना होगा कि एक तरफ आपके सच्चे हमसफर के रूप में कई दशक से पल-पल पर आपके साथ खड़े रहने वाला विकास पुरुष है। और दूसरी तरफ वह लोग हैं जो आज आए हैं कल चले जाएंगे, उनका कोई ठिकाना नहीं, इसलिए सभी नागरिकों से विनम्र अपील है कि सभी भावनाओं से ऊपर उठकर आत्मनिर्भर भारत’ एवं विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें। प्रो. हंसराज यादव ने लोगों से कहा कि आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक मजबूत बनाएगा।

Comments are closed.