बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : नगर-निगम चुनाव को लेकर वार्ड 1 में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी साहबराम उर्फ लीलू सरपंच को वार्ड 1 के नाथुपुर, सिकंदरपुर से लेकर विभिन्न सोसायटियों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनके ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियानों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। नाथुपुर और सिकंदरपुर में लोगों ने लीलू सरपंच के समर्थन में खुलकर अपना रुख साफ कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने कहा हम पार्षद ऐसा चुनेंगे जो क्षेत्र की भलाई के लिए काम करे। लीलू सरपंच ने हमेशा हमारी समस्याओं को समझा और उनका हल निकालने का प्रयास किया। सोसायटियों में भी लीलू सरपंच को व्यापक समर्थन मिल रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे ऐसे प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं, जो जमीन से जुड़ा हो और जनता की आवाज को प्राथमिकता दे। अपने प्रचार अभियान के दौरान लीलू सरपंच ने कहा, “यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं, बल्कि जनता का चुनाव है। मुझे वार्ड 1 के लोगों ने आशीर्वाद दे दिया है, और मैं उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा। इस बढ़ते समर्थन के साथ, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या साहबराम उर्फ लीलू सरपंच अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ते हैं और वार्ड 1 में जीत दर्ज करते हैं।