[post-views]

किसानों की सहमति से विकास के लिए भूमि क्रय कर रही भाजपा सरकार : सतीश यादव

1,300

गुरुग्राम, 22 जनवरी (ब्यूरो) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक, वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि लंबे समय से भूमि अधिग्रहण का उचित प्रावधान ना होने के कारण परेशानियों और आर्थिक नुकसान से जूझते रहे किसानों को भाजपा सरकार ने राहत दिया है। सतीश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से पूर्ण पारदर्शी तरीके से किसानों और भू स्वामियों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। सरकार भू- स्वामियों से सीधे बातचीत कर विकास के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रही है। हाल ही में सरकार ने टोहाना बस स्टैंड व फतेहाबाद नई जेल व अन्य परियोजनाओं के लिए 68 एकड़ जमीन खरीदने की स्वीकृति दी है। यह जमीन ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से ही खरीदी जाएगी। इसके लिए ग्रामीणों ने स्वयं भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है। सतीश यादव ने कहा कि इसी तरह से सरकार पूरे प्रदेश में इस पोर्टल के माध्यम से भूमि अधिग्रहण कर रही है।  इससे गुरुग्राम के नागरिकों को काफी राहत मिली है। विशेष तौर से मानेसर क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा क्योंकि यहां के नागरिकों की जमीन हमेशा ही काफी कम मूल्य पर अधिग्रहण होती रही है और इसकी आवाज भी जनता उठाती रही है। सतीश यादव ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कार्यप्रणाली लागू कराने में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का भी परामर्श शामिल है। इससे आम जनता को लाभ प्राप्त हो रहा है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.