[post-views]

विकास कार्यो के उदेश्य से विधायक ने मानेसर निगम का कराया गठन : अजित यादव

42

 मानेसर नगर-निगम गठन के बाद से विकास कार्यो को कराने के लिए भाजपा सरकार एवं विधायक सत्यप्रकाश जरावता वचनबद्ध है। उक्त बातें ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अजित यादव नाहरपुर ने कही। उन्होंने कहा कि विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने साफ़ कर दिया है कि मानेसर निगम क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए मानेसर निगम का गठन किया गया, जिसके विकास कार्यो को कराने का उदेश्य जरुर पूरा होगा। वर्तमान में आ रही समस्याओं का समाधान भी जल्द विधायक द्वारा कराने का कार्य किया जाएगा। निगम चुनाव होंने के बाद चुने हुए जनप्रतिनिधि ही क्षेत्र को सुंदर बनाने का कार्य करेगें। उन्होंने विधायक एवं सीएम का निगम गठन को लेकर आभार जताया और जल्द विकास कार्य कराने की मांग रखी

Comments are closed.