[post-views]

हंश एन्क्लेव वासियों को मिलेगी जल्द सभी मूलभूत सुविधाएं : कूलदीप सिंह SDO

67

कॉलोनी में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य पूरा, जल्द मिलेगी सप्लाई

बादशाहपुर, 27 नवम्बर (अजय) : नगर-निगम वार्ड 27 हंश एन्क्लेव में इन दिनों विकास कार्यो के तहत पेयजल लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चूका है, जल्द निगम प्रशासन द्वारा लोगों को पानी की सप्लाई देने का कार्य किया जाएगा। नगर-निगम के एस.डी.ओ. कूलदीप सिंह का कहना है कि हंश एन्क्लेव में सभी गलियों में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चूका है, जिसके बाद कॉलोनी में सीवर लाइन दबाने के बाद पक्का रोड बनाकर कॉलानी को सुंदर रूप देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यो में स्थानीय लोगों को प्रशासन व निर्माण कार्य करने वाले लोगों को सहयोग करना चाहिए, ताकि बिना देरी और समस्यां के वार्ड में सभी विकास कार्य पुरे हो सके। वही वार्ड पार्षद उदयबीर अंजना का कहना है कि कॉलोनी के लोग निर्माण कार्यो में काफी सहयोग कर रहे है, कॉलोनी की सभी गलियों में लगभग पानी की लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चूका है, जल्द ही मुख्य सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके पूरा होने के बाद कॉलोनी की सभी गलियों को पक्का करने का कार्य किया जाएगा।
फोटो 16 : नगर निगम द्वारा कॉलोनी में बिछाई जा रही पानी की लाइन

Comments are closed.