[post-views]

धड़क’ ने की अच्छी शुरुआत, शुरुआती दो दिनों में बटोरे 19.75 करोड़

121

मुंबई । नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने 2 दिन में 19.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इसने पहले ही दिन 8.71 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इसके अलगे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.04 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने 2 दिन में 19.75 करोड़ की कमाई कर ली है। वैसे बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया है।

रिकॉर्ड यह है कि यह फिल्म बाकी डेब्यू फिल्मों की पहले दिन की कमाई की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई है। ‘धड़क’ से पहले यह रिकॉर्ड आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के नाम था। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी। बताते हैं बाकी स्टार्स के डेब्यू फिल्म की पहले दिन की कमाई।

Comments are closed.