[post-views]

‘धड़क’ रिलीज से पहले डायरेक्टर शशांक की दिल की धड़कन हुई तेज

74

मुंबई ।  मराठी हिट फिल्म सैराट की हिन्दी रीमेक धड़क को लेकर डायरेक्टर शशांक खेतान का कहना है कि फिल्म की रिलीज के करीब आने से उनके दिल की धड़कन तेज हो गई है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर ये बात कही। मराठी हिट फिल्म सैराट की हिन्दी रीमेक धड़क को लेकर डायरेक्टर शंशाक ने ट्वीट किया- ‘धड़क’ की रिलीज के जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं

मेरे दिल की धड़कन तेज हो रही है। शशांक की इस फिल्म की सैराट से तुलना होगी इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि वह सैराट के डायरेक्टर नागार्जुन मंजुले को धड़क दिखाना चाहते हैं। बता दें सैराट देखने के बाद शंशाक ने तुरंत इस फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला कर लिया था।

उन्होंने ये फिल्म करण जौहर को दिखाई और इस रीमेक को साथ मिलकर बनाने का प्रस्ताव रखा। करण भी इस आइडि‍या से खुश हुए और उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने पर हामी भर दी। 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘धड़क’ में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी लीड रोल में एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। जाह्नवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Comments are closed.