[post-views]

ढाई फूट नेशनल हाइवे उठाने पर लोगों में रोष, बिजली लाइन का विरोध

72

बादशाहपुर, 16 जून (अजय) : नेशनल हाइवे द्वारा बादशाहपुर में बनाये जा रहे 6 किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान रोड की वर्तमान उंचाई से ढाई फुट उपर उठाने का विरोध लोगों ने जताते हुए शेष दुकानदारों को उजड़ने से बचाने के लिए गुहार लगाई है वही सोहना मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के उपर से बिजली लाइन गलत तरीके से ले जाने की शिकायत भी जिला उपायुक्त व् नेशनल हाइवे को देकर अपनी आपति स्थानीय लोगों ने जताई है लोगों में रोष है कि यदि नेशनल हाइवे वर्तमान उंचाई जगह से हाइवे को उठा कर बनाते है तो इससे पानी की निकासी नही होने से अन्य दुकानदार भी उजड़ जायेगें पिछले 10-12 दिनों में बादशाहपुर में हुई तोड़फोड़ से रोड के दोनों तरफ उजाड़ जेसे हालत पैदा हुए है सेकड़ों दुकाने अस्पताल अचानक बंद होने से लोगों की रोजीरोटी तथा दुकानों व् अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो गये है वही आज नेशनल हाइवे द्वारा ऑटो के माध्यम लाउडस्पीकर से दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण जगह छोड़कर दुकाने खाली करने की चेतावनी दी गई ताकि उनके द्वारा की जाने वाली तोड़फोड़ से कोई नुकशान न हो सके लोग सोशल मिडिया के मध्याम बादशाहपुर तोड़फोड़ की कार्यवाही की आलोचना कर प्रशासन पर भेदभाव के गम्भीर आरोप लगा रहे है
ढाई फुट रोड उठाने का विरोध :
दुकानदारों द्वारा रोड को ढाई फुट उठाने का विरोध किया जाने लगा है शिकायतकर्ता तरुण मंगला ने बताया कि वर्तमान रोड की उंचाई से ढाई फुट उठाकर रोड बनाने से रोड के साथ में बने दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते बचे कुचे दुकानदार बर्बाद की कगार पर खड़े हो जायेगें जिस पर प्रशासन को वर्तमान रोड की उंचाई पर ही रोड तैयार करना चाहिए क्योकि पानी निकासी नही होने पर पानी लोगों की दुकानों व् घरों में घुसेगा
तोड़फोड़ से बादशाहपुर के दोनों तरफ तबाही का मंजर :
सोहना रोड बादशाहपुर में स्थित रोड के दोनों तरफ की दुकानों की तोड़फोड़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से आज सेकड़ों दुकानों व अस्तपालों में कारोबार चोपट हो चूका है अस्पताल अचानक बंद होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही दुकाने बंद होने से लोगों की रोजीरोटी तथा दुकानों व अस्तपालों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की नौकरी भी अचानक चली गई जिससे वह लोग भी बेरोजगार हो गये
समाधि स्थल से बिजली क्रोसिंग का विरोध :
सोहना रोड पर हाई स्कूल के समीप स्थित वर्षो पुरानी जय नरायण मंगला की समाधि पर गलत तरीके से बिजली लाइन क्रोसिंग करने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए अपनी आपति दर्ज कराई है जिसको लेकर जिला उपायुक्त व् नेशनल हाइवे को शिकायत देकर लाइन शिफ्ट करने की गुहार गई है शिकायतकर्ता तरुण मंगला का कहना है कि प्रशासन किसी की कोई बात सुनने को तैयार नही है
मंगलवार से फिर होगी तोड़फोड़ :
क्षेत्र में ऑटो के माध्यम लाऊडस्पीकर के माध्यम मुनादी करते हुए जल्द से जल्द दुकाने खाली कर अतिक्रमण जगह को खाली करने की चेतावनी जारी की गई है जिसके बाद से फिर से दुकानदारों में प्रशासन की तोड़फोड़ के खतरे का डर सताने लगा है लाऊडस्पीकर के माध्यम मंगवार सुबह 6 बजे से तोड़फोड़ की कार्यवाही के लिए मुनादी कराई गई है
अधिकारी वर्जन :
इस सन्दर्भ में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ए.के.शर्मा व् अन्य अधिकारीयों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका

Comments are closed.