[post-views]

ढाणा में 72 गाँव के लोगों की हुई महापंचायत

46

बादशाहपुर, 30 अप्रैल (अजय) : सरकार द्वारा दिए गये मुआवजे को वापिस जमा करने के खिलाफ गाँव कासन, ढाणा, अलियर,बांस हरिया की पंचायत के साथ आस-पास के सभी गाँव ने भी अपना समर्थन दे दिए है इलाके के सभी गाँव से आये सरदार साहिबानो ने रविवार को ढाणा के शहीद पार्क में एकजुट होकर पंचायत का आयोजन किया महापंचायत में शासन प्रशासन की किसानों के प्रति उदासीनता से आहात होकर गाँव ढाणा, अलियर, बांस, के ग्रामीणों को बहार से आये प्रमुख लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया स्वराज समिति के प्रधान राव गजराज सिंह के साथ साथ अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि जल्द ही अगर सही निर्णय नही हुआ तो दक्षिण हरियाणा के 360 गांवो की पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा इस अवसर पर विधायक बिमला चौधरी, परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद, पूर्व चेयरमेन मानसिंह, सूबे सिंह बोहरा, पूर्व सरपंच राकेश, सरपंच गब्बू अलियर, सरपंच ईश्वर सिंह, पार्षद ऋषि राज राणा, सरपंच पहलाद सिंह, सरपंच धर्मपाल ढोरका, सरपंच प्रवीन धनखड़, समय सिंह, प्रधान रेश कासन, समुन्द्र सिंह पहलवान, सुनील यादव, राजेन्द्र धनखड़, परमजीत समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments are closed.