[post-views]

धनवापुर-दौलताबाद में वर्धन यादव का जनसम्पर्क

55

बादशाहपुर, 17 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र धनावापुर व दौलताबाद में आज कांग्रेस के यूथ नेता वर्धन यादव ने सेकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए लोगों से इस बार कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व बिजली मंत्री भी साथ में मोजूद रहे। इस दौरान धनावापुर व दौलताबाद में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि वह उनके साथ है। वर्धन यादव ने लोगों के बिच सम्बोधन करते हुए कहा कि आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा की जुमले वाली सरकार है, जोकि लोगों से बड़े बड़े वायदे करके सता मे तो आ गई, लेकिन न तो किसानों को उनका हक दे सकी और न ही युवाओं को रोजगार और नौकरी दे पाई। यही नही एक के बदले 10 सिर लाने वाले मोदी के भाषाण भी जुमले शाबित हुए आज हमारे जवानों की बसों को उड़ा कर 44 जवानों को एक साथ मार दिया जाता है। सरकार को जल्द से जल्द उन दरिदों को सबक सिखाना चाहिए, जिन्होंने हमारे जवानों को बम के धमाके से देश को दहलाने का कार्य किया है।


फोटो : धनवापुर व दौलताबाद में वर्धन का स्वागत करते हुए व जनसम्पर्क करते हुए।

Comments are closed.