[post-views]

धनखड़ को उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बना किसानों का भाजपा ने किया सम्मान : कमल-उषा

76

बादशाहपुर, 17 जुलाई (अजय) : देश में एनडीए की तरफ से उप-राष्ट्रपति के नाम का ऐलान होते ही जगदीप धनखड़ के कार्यो एवं उनके स्वभाव की काफी प्रशंसा की जा रही है। हरियाणा प्रदेश के भाजपा चरखी दादरी जिला प्रभारी कमल यादव एवं भाजपा प्रदेश के ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ किसान परिवार से आते हैं। और किसान परिवार के व्यक्ति को उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर भाजपा सरकार ने किसानों का बड़ा सम्मान रखा है। जिससे देश के किसानों में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जगह जगह से उन्हें किसानों के फोन आ रहे है कि जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर भाजपा सरकार ने किसानों का सम्मान किया है, जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते है। जगदीप धनखड़ राजस्थान उच्च न्यायालय और फिर सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुके है। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है जोकि अब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। धनखड़ जुलाई 2019 में बंगाल के राज्यपाल बने थे। जिनका जन्म झुंझुनू जिले के सुदूर गांव में एक किसान परिवार में हुआ। अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल शिवपुरी की भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की पहली पीढ़ी के पेशेवर होने के बावजूद वकालत के जरिए भारत के अग्रणी वकीलों में से एक बन गए। धनखड़ राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट प्रैक्टिस किया करते थे राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Comments are closed.