[post-views]

धनतेरस पर सोहना रोड बादशाहपुर को मिली वाटिका अंडरपास की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वाटिका चौक अंडरपास का उद्घाटन

2,790

बादशाहपुर, 10 नवम्बर (अजय) : बादशाहपुर में 109.14 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए वाटिका चौक अंडरपास का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी सरकार आने के बाद गुरुग्राम शहर के सभी व्यस्त चौक चौराहों पर फ्लाईओवर, अंडरपास बनाने का कार्य करते हुए शहर का ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने की दिशा में अहम कार्य किया है। वही अन्य विकासशील योजनायें देकर गुरुग्राम को विकास के पटल पर ले जाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। राव इंद्रजीत ने कहा कि निर्माण कम्पनी ने निर्माण कार्य के निर्धारित समय से पहले कार्य पूरा करके बेहतरीन अंडरपास देने का कार्य किया है। इससे लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट डीएस ढेसी, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव, बेगराज यादव, राकेश यादव फाजिलपुर, प्रो हंसराज यादव, कर्मचंद यादव, धर्मबीर डागर, जयवीर यादव, मुकेश जैलदार सहित अनेक अधिकारी व भाजपा नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Comments are closed.