[post-views]

धर्मकॉलोनी निवासियों को नगर निगम ने दी पानी की सौगात

61

बादशाहपुर, 24 नवम्बर (अजय): पिछले कई वर्षो से पानी के लिए तरस रहे धर्मकॉलोनी क्षेत्र के निवासियों को वार्ड 2 पार्षद शकुंतला यादव के अथक प्रयासों से पानी की समस्या से निजात मिली। मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे सिंह कबलाना व डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने पानी की लाइन बिछाने हेतु शिलान्यास किया। पार्षद शकुंतला यादव ने बताया की एक लंबे समय से हमारे वार्ड के लोग पानी के लिए तरस रहे थे, चुनाव जीतने के बाद से वार्ड 2 के क्षेत्र धर्मकोलोनी, ओम विहार, एकता एन्क्लेव, मल्लू कॉलोनी तथा श्याम कॉलोनी में लोगो को पानी की सुविधा प्रदान करना हमारी प्रथम प्राथिमिकता थी व हम इसके लिए लगातार प्रायसरत थे। 22 दिसंबर 2018 को पानी के कार्य के लिए नगर निगम ने 96.15 लाख रुपए का टेंडर धर्मकॉलोनी, पालम विहार एक्सटेंशन तथा 72.51 लाख रुपए का टेंडर श्याम कॉलोनी, मल्लू कॉलोनी, एकता एन्क्लेव तथा आईटीएम एन्क्लेव के लिए पारित किये है। जिसका उट्घाटन आज मेयर टीम द्वारा किया गया है, जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा, जिससे वार्ड के निवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद की टीम कृपा यादव, दयावती, जल कौर, मुकेश, मंजू गौतम के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव,वार्ड 3 पार्षद रविंदर यादव, राकेश यादव, शमशेर यादव, धर्म सिंह, रामचंदर, शुभ शर्मा, धुर्व कुकरेती, अधिवक्ता सुरेंदर गुलिया, रामावतार, राजकुमार बाबा, राजेश लम्बा, राजेंदर शर्मा, राममेहर, टीपी सिंह, दीपक यादव, हेमंत व अन्य वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.