[post-views]

आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पूरी : धीरज राव

66

बादशाहपुर, 1 सितम्बर (अजय) : आम आदमी पार्टी हरियाणा इकाई की रोहतक प्रदेश कार्यालय में सभी संभावित उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष बादशाहपुर विधानसभा से सम्भावित उम्मीदवार धीरज यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद सह प्रभारी हरियाणा सांसद सुशील गुप्ता ने अध्यक्षता की। जहां हर विधानसभा पर करीबन 3 उम्मीदवारों का नाम चयन किया गया। जिसको दिल्ली में पीएसी की मीटिंग में रखा जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। बादशाहपुर विधानसभा से धीरज राव का नाम भी चयन प्रक्रिया में भेजा गया है। धीरज राव ने बताया कि जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जैसे कि शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ, मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त सभी स्वास्थ्य टेस्ट, मुफ्त तीर्थयात्रा, मुफ्त महिलाओं को सफर, एक करोड़ सम्मान राशि शहीदों के लिए एवं उचित मुआवजा फसल खराब होने पर देने का वायदा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सरकारी रेट गेहूं के धान के जब यह सारे काम दिल्ली में हो सकते हैं, तो हरियाणा में क्यों नहीं। अबकी बार हरियाणा में किसान जवान मजदूर युवा एवं महिला शक्ति की सरकार होगी अबकी बार आप की सरकार।

Comments are closed.