[post-views]

ढोल-नगाड़ो के बिच रावइंद्रजीत का निकाला रोड शो : धर्मबीर डागर

55

गुरुग्राम (अजय) : ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य धर्मबीर डागर आज अपने टीम के साथ मिलकर राव इंद्रजीत के रोड शो में शामिल हुए और ढोल-नगाड़ो पर जमकर थिरकते हुए राव इंद्रजीत की जीत का दावा किया। डागर ने कहा कि आज राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो में लोगों का आपार जनसमर्थन उमड़ा है जिसके लिए क्षेत्र की जनता इसके लिए बधाई की पात्र है।

डागर ने कहा कि रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा जा रहा है। पहली बार चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार की दलदल में धंसे कांग्रेसी नेताओं के पास सिर्फ एक ही मुद्दा है कि किसी भी तरीके से मोदी को रोका जाए। उन्होंने कहा मोदी अब नाम नहीं रहा यह एक सुनामी हो चुका है और सुनामी को कोई ताकत रोक नहीं सकती।

Comments are closed.