[post-views]

धोनी अब भी बीसीसीआई की वेबसाइट पर टीम इंडिया के कप्तान

102

नई दिल्ली ।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब भी टीम इंडिया के कप्तान बने हुए हैं। जबकि धोनी ने 4 जनवरी 2017 को वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी और विराट कोहली को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

बावजूद इसके बेवसाइट पर कप्तान के तौर पर धोनी का ही नाम आ रहा है। इन सबके बीच इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय मीडिया में पूर्व कप्तान धोनी के संन्यास को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे

लेकिन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने बयान से इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। रवि शास्त्री ने सीधे तौर पर कहा है कि धोनी फिलहाल कहीं नहीं जा रहे हैं। धोनी ने आखिरी वनडे में मैच के बाद अंपायर से गेंद इसलिए मांगा था ताकि वे बॉलिंग कोच भरत अरुण को उसे दे सकें।

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि धोनी कहीं क्रिकेट को अलविदा ना कह दें।

Comments are closed.