PBK News, 3 जुलाई (ब्यूरो) : समग्र-भाषा वाली कक्षा की विशेषताएं वाली कक्षा आज के युग में स्कूलों में अहम होने लगी है अशोका इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अशोक यादव कहते है कि अपने आलेख में वे ग़ौर करने वाली बात लिखते हैं, समग्र भाषा की कक्षा का गहराई से किया गया अवलोकन उसकी कई परिभाषाओं को जानने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कक्षा में ही समग्र भाषा के सिद्धांतों, परिभाषाओं और प्रक्रियाओं को उतरते हुए देखा जा सकता है। अगर हम समग्र भाषा पद्धति की कुछ कक्षाओं का अवलोकन करें तो पाएंगे कि कोई भी दो कक्षाएं एक जैसी नहीं होती हैं। इसके बाद भी कुछ निश्चित रणनीतियां हर कक्षा में शामिल होती हैं।
Comments are closed.