[post-views]

भिन्न भिन्न धर्मों के जजों ने दिया ट्रिपल तलाक पर फेसला

50

गुड़गांव, 22 अगस्त (अजय) : शिक्षक यशपाल यादव ने बोलते हुए कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट की भिन्न भिन्न धर्मो के 5 जजों की बेंच के फेसला का देश की मुस्लिम महिलायें एवं अन्य लोग स्वागत कर रहे है। केस की सुनवाई करने वाले पांचों जज अलग-अलग धर्म से संबंधित हैं। चीफ जस्टिस जे एस खेहर सिख समुदाय से हैं। जस्टिस कुरियन जोसेफ ईसाई हैं। आरएफ नरीमन पारसी हैं और यू.यू. ललित हिंदू और अब्दुल नजीर मुस्लिम समुदाय से हैं।

Comments are closed.