[post-views]

प्रत्यक्ष रूप से लुटा जा रहा नगर निगम खजाना : वशिष्ठ गोयल

51

गुडगाँव, 2 सितम्बर (ब्यूरो) : नगर निगम गुरुग्राम में कुछ भ्रष्ट अफसरों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से खुली लुट की जा रही है जिस पर किसी भी प्रकार का अंकुश नही लग पा रहा है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रशासन में चल रही इस खुली लुट पर किसी भी प्रकार की बंदिश नही है यही नही किसी भी तरह से कोई कंट्रोल भी होता नजर नही आ रहा है आज नगर निगम में प्रत्यक्ष रूप से लुटा जा रहा है सरकारी खजाना आम जनता के हक को निगम के कुछ भ्रष्ट अफसरों द्वारा जमकर लुटा जा रहा है जिस पर कोई बंदिस व् कंट्रोल नही है उन्होंने कहा कि प्रशासन में चल रही इस खुल्ली लुट से साफ़ पता चलता है कि अब सांस लेने के लिए दोबारा से संघर्ष करना पड़ेगा हमे देश में आजादी तो मिल गई है, लेकिन भ्रष्ट और शासन तन्त्र में चल रही खुल्ली लुट से केसे निजात मिले उसके लिए अब सोचने का वक्त आ चूका है हालाकि मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए वशिष्ठ गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदार होने के बावजूद शासन की खामियों को यदि उन्हें पता चलता है तो मुख्यमंत्री उन्हें बक्सेंगे नही इसकी उन्हें उम्मीद है उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि नगर निगम में चल रही इस खुल्ली लुट की बंदरबाट पर मुख्यमंत्री संज्ञान ले और भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जांच कमेठी बेठाए और भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने का कार्य करें

Comments are closed.