[post-views]

दक्षिण हरियाणा से भेदभाव भूल नही सकती क्षेत्र की जनता : वशिष्ठ गोयल

58

गुड़गांव, 4 सितम्बर (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने सोहना क्षेत्र में सक्रियता बढाते हुए अन्य नेताओं को राजनीती के लिए और मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है मेवात सहित सोहना गुडगाँव दक्षिण हरियाणा की लड़ाई लड़ने की वजह बताते हुए नवजन चेतना मंच के गठन की बाते सामने आ रही है संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल का कहना है कि पूर्व की सरकारों द्वारा केवल उनके क्षेत्र से भेदभाव करते हुए इस क्षेत्र के लोगों के हकों को छिनने का कार्य किया है जोकि अब बर्दास्त नही होगा दक्षिण हरियाणा की जनता अब अपनी लड़ाई खुद नवजन चेतना मंच के माध्यम लड़ेगी और खुद सरकार बनाने का कार्य करेगी जिसके बाद अपने क्षेत्र के हको को लेने का कार्य करेगी स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिण हरियाणा सबसे ज्यादा रवेंयु देने वाला क्षेत्र है जिसके बाद भी यह क्षेत्र विकास कार्यो में सबसे पीछे रहा है यही नही क्षेत्र के युवाओं को नौकरी, रोजगार में भारी भेदभाव का सामना करना पड़ता है

Comments are closed.