[post-views]

भेदभाव के बिना जिले को मिला एक सम्मान विकास एवं 24 घटें बिजली : बबिता

49

गुडग़ांव 19 अगस्त (अजय) : उन्नति चैरिटी की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा निरंतर गुडग़ांव जिले को एक के बाद एक सौगात देकर इस क्षेत्र से हुए भेदभाव को दूर करने का कार्य किया है। जिसका क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। जगमग योजना से गुडग़ांव के क्षेत्र में गुडग़ांव को बड़ी क्रांति के रूप में मिला है

जगमग योजना के तहत गुरुग्राम के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली 24 घंटे जगमग होने की बातें कही जा रही है। विभाग के दावे की मानें तो बिजली निगम की योजना सिरे चढ़ी तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को 24  घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी तो वही इस पर विपक्ष नेताओं का कहना है कि सरकार ने 3 साल में कोई थमल प्लांट नही लगाया तो बिजली आपूर्ति कहा से करेंगें।

Comments are closed.