[post-views]

रवि कालरा ने विशाल नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह का किया आयोजन

65

गुरुग्राम (अजय) : करोना वायरस के भय के चलते जहाँ पूरे विश्व मे तराही मची हुई है और कोई समाधान भी सामने नहीं आ रहा है Iलॉकडाउन की वजह से  पिछले तीन महीने से लोग घरों में बैठे हैं जिस वजह से  बच्चों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है I बच्चे घर बैठे बैठे मोबाइल फोन की चपेट में आ रहे हैं  या फिर घर पर बैठे बैठे उनका चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है Iइस सभी के उपाय को अंजाम देने के लिए दि अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री रवि कालरा व उनकी टीम ने आज बंधवाड़ी गाँव के लिए एक विशाल नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया I इस समारोह मे बंधवाड़ी गाँव के सभी बच्चो को नि:शुल्क साईकिल वितरण की गई जो NGO संस्था ने स्पेशल तौर पर पटियाला पंजाब से मँगवाई थी | इस भव्य समारोह में आदरणीय DC श्री अमित खत्री जी IAS, जिला न्यायलय जज श्री प्रदीप चौधरी जी सचिव DLSA और  श्री विनय प्रताप सिंह कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम की शिरकत करने की पूरी उम्मीद थी परंतु अचानक भोंडसी जेल में कोरोना वाइरस के दो केस मिलने की वजह से इस नायाब साईकिल वितरण समारोह मे वे सभी नहीं आ सके | ग्वाल पहाड़ी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर रज़ाक खान व उनकी पुलिस टीम ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोह दिया |गाँव के बच्चे, उनके माता पिता व ग्रामीण लोगों ने इस मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया और संस्था की सराहना की | NGOसंस्था के संस्थापक रवि कालरा ने बताया की लॉकडाउन के दिनो में पहले भी उनकी संस्था कई बार नि:शुल्क साईकिल वितरण कर चुकी है परंतु संपूर्ण बंधवाडी गाँव वासियों के लिए आज विश्व का  सबसे बड़ा  निशुल्क साईकिल वितरण अभियान होने से बंधवाड़ी गाँव विश्व का पहला साईकिल गाँव बन गया है |

Comments are closed.