[post-views]

जिले में नव वर्ष की शुभकामनाए देने पहुंचे वशिष्ठ गोयल

61

गुरुग्राम (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने मंगलवार को देशवासियों को नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं. वही गुरुग्राम, सोहना क्षेत्र में नववर्ष की बधाई देने पहुंचे यही नही सोशल मिडिया के माध्यम भी लोगों तक बधाई संदेश दिए उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के के लिए  खूबसूरत ग्रह के लिए आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आए. वही सबके लिए स्वस्थ व खुश हाल रहे. 2019 में जिले के लोगों की इच्छाएं पूरी होने की कामना की 

Comments are closed.