गुरुग्राम, 25 अगस्त : जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज 85 केन्द्रों पर 19 हजार 584 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 22 लाख 43 हजार 136 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 85 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 09 हजार 48 लोगों को पहली डोज़ दी गई। वहीं आज 07 हजार 164 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 01 हजार 331 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 01 हजार 695 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। आज 59 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 32 को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। वहीं 235 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में आज 22 विदेश जाने के लिए चयनित लोगों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ व स्पूतनिक लगवाने वाले 70 नागिरकों को दूसरी डोज़ दी गई।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए स्कूलों में आयोजित कोविशिल्ड के विशेष टीकाकरण शिविर में आज 63 लोगों को पहली व 20 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ मिलाकर 22 लाख 43 हजार 136 डोज़ लगाई जा चुकी है। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने सभी परिचित का टीकाकरण जरूर करवाए। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता व वैक्सीनेशन ही इससे बचाव के दो मुख्य तरीके है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.