[post-views]

डॉक्टर ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

114
Gurugram- निजी अस्पताल के डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मौत के दो सप्ताह बाद सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी व ससुराल के लोगों के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया है। फर्रुखनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 
गांव झांझरोला निवासी ओम सिंह ने बताया कि उनका बेटा रविंद्र शहर के बालाजी अस्पताल में डॉक्टर था। उसकी शादी जनवरी 2015 में अलवर निवासी मनीषा से हुई थी। 26 अगस्त को रविंद्र ने मानसिक तनाव के कारण जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसकी मौत हो गई थी।
 
 
ओम सिंह ने पुलिस को बताया कि रविंद्र की मौत के दो सप्ताह बाद उन्हें घर से एक डायरी मिली जिसमें रविंद्र ने सुसाइड नोट लिखा हुआ था। सुसाइड नोट में रविंद्र ने स्पष्ट लिखा हुआ था कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसने पत्नी मनीषा, सास कमलेश समेत मनीषा की मौसी सुमन व मौसा सूरत को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Comments are closed.