[post-views]

डॉक्टर डे पर यशपाल यादव ने डॉ. रामवीर व अन्य 10 डॉक्टरों को किया सम्मानित

89

गुरुग्राम में आज डॉक्टर डे पर राव गंगा बिशन सी डी फाउंडेशन द्वारा डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर राव गंगा बिशन सीडी फाउंडेशन के फाउंडर यशपाल यादव , रेखा यादव व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे आज बादशाहपुर के अस्पतालों में पहुंचकर डॉ नरेश शर्मा , डॉक्टर राम स्वामी व अन्य डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया गया खास बातचीत के दौरान राव गंगा बिशन सीडी फाउंडेशन के फाउंडर यशपाल यादव ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा सेवा डॉक्टरों ने की है अपनी जान की भी परवाह न करते हुए दिन-रात लोगों के इलाज में लगे रहे इनसे ज्यादा कोरोना योद्धा और कोई नहीं है कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए भी ना जाने कितने लोगों की जिंदगियां डॉक्टर ने बचाई है इसलिए इनका जितना भी आभार व्यक्त किया जाए वह कम है

डॉ नरेश शर्मा, डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि हमारा फर्ज है कि हमारे पास आए मरीज की जिंदगी बचाना और हम अपने फ़र्ज़ से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते यह जो समान आज हमें राव गंगा बिशन सीडी फाउंडेशन ने दिया है हम इनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं

डॉक्टर की सूची जिनको सम्मानित किया गया
1) डॉ. विकास स्वामी, SMO, PHC घनघोला
2) डॉ. टोनी जोवेल, PHC भोंडसी
3) डॉ. ब्रह्म प्रकाश PHC, भोंडसी
4) डॉ प्रवीण , PHC, मानेसर
5) डॉ. रणधीर सिंह सैनी,PHC, फाजिलपुर
6) डॉ. सुशांत यादव,PHC, फाजिलपुर
7)डॉ. नरेश शर्मा, सदस्य IMA
8) डॉ. रामवीर,संजीवनी हॉस्पिटल, बादशाहपुर
9) डॉ TS BIKAL , एकता हॉस्पिटल, बादशाहपुर
10) डॉ गीता, SD हॉस्पिटल बदशापुर

Comments are closed.