बादशाहपुर, 8 फरवरी (अजय) : डॉक्टरी धर्म पर आज बोलते हुए सेफ हेंड्स अस्पताल के डॉ. मोहित लाठर ने बोलते हुए कहा कि किसी भी डॉक्टर का सबसे पहले कर्तव्य डॉक्टरी धर्म निभाना होता है अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को प्राथमिक उपचार देने के साथ साथ उसको उचित उपचार देना डॉक्टर का असली धर्म है यह बात सही है कि आज के दौर में इलाज महंगा हो चूका है और मरीज को हार्ट अटैक व् अन्य गम्भीर बीमारी आने पर लाखों हजारों अस्पताल में गवाने पड़ते है जिसके दौरान कुछ मरीज जब आनन् फानन में अस्पताल की तरफ भागते है तो हमे डॉक्टरी धर्म निभाते हुए मरीज को सबसे पहले प्राथमिक उपचार देना चाहिए बिजनेस से पहले हमे मरीज की सेहत का ख्याल करना चाहिए यही हमारा डॉक्टरी धर्म है कुछ परिस्तिथियों में कई बार डॉक्टर व् मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बिच मतभेद हो जाते है ऐसे में मरीज के साथ आने वाले परिजनों तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा सयम से काम लेना चाहिए
Comments are closed.