[post-views]

डॉक्टरेट करके गुरुग्राम की बेटी स्नेहा ने किया माता-पिता का नाम रोशन

328

बादशाहपुर, 3 मार्च (अजय) : दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 98वां  वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित  रहे।  इस अवसर पर गुरुग्राम के सेक्टर 10ए  निवासी  मूलरूप से गांव भांगरोला निवासी  स्नेहा यादव को अन्य पात्रों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा  डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई। स्नेहा यादव शुरू से ही प्रतिभाशाली रही है। स्नेहा ने बीएससी तथा एमएससी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की है। एमएससी रसायन विज्ञान में हिंदू कॉलेज में प्रथम तथा  दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।  नेट, जेआरएफ क्वालीफाई करने के बाद रसायन विज्ञान में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की। स्नेहा का छोटा भाई हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में असिस्टेंट एनवायरनमेंटल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है  तथा पिता राजेंद्र यादव नगर निगम गुरुग्राम में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। स्नेहा की कामयाबी पर उसका हौसला बढ़ाने के लिए सभी गुरुजन तथा परिवार ने सहयोग का आभार व्यक्त किया। बेटी की सफलता पर सभी प्रसन्न है।

Comments are closed.