[post-views]

दबंग नेर्त्तिव जनप्रियता से बढ़ी क्षेत्र में राव नरबीर की मांग : लीलू सरपंच

5,491

गुरुग्राम, 17 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर में राव नरबीर की लोकप्रियता और उनकी विकासशील नीतियों के चलते उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। यह कहना है लीलू सरपंच का, जिन्होंने एक कार्यक्रम में राव नरबीर को अलग विधायक बताया। लीलू सरपंच ने कहा राव नरबीर की जनप्रियता और उनकी विकास योजनाओं के कारण जनता अब उन्हें दोबारा विधायक के रूप में देखना चाहती है।  लीलू सरपंच ने राव नरबीर के पिछले 2014-19 के पिछली सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए थे। उन्होंने कहा राव नरबीर ने हमेशा क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए काम किया है। उनकी नीतियों में बुनियादी ढांचे का विकास, सड़कों का निर्माण और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्रमुख रहे हैं। इसी वजह से जनता अब चाहती है कि वह विधायक बनकर एक बार फिर क्षेत्र का समुचित विकास करें। कार्यक्रम में लीलू सरपंच ने यह भी कहा कि राव नरबीर के पास प्रदेश सरकार में मंत्री बनने की पूरी संभावना है, जिससे बादशाहपुर को और भी ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने कहा राव नरबीर जब प्रदेश सरकार में मंत्री बनेंगे, तो बादशाहपुर और गुरुग्राम के विकास की गति और तेज होगी। उनका अनुभव और मजबूत नेतृत्व क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जनता में राव नरबीर को लेकर उत्साह और समर्थन दिखाते हुए लीलू सरपंच ने कहा अब समय आ गया है कि हम एक बार फिर राव नरबीर को अपना नेता चुनें और उनके नेतृत्व में बादशाहपुर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं। इस बार बादशाहपुर की जनता ने ठाना है कि राव नरबीर को ही विधानसभा में भेजना है। जनसभा में उपस्थित लोगों ने राव नरबीर को समर्थन देने का संकल्प दोहराया और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के समुचित विकास की उम्मीद जताई।

Comments are closed.