[post-views]

विशेष योजना के तहत किया वार्ड 32 का सौन्द्रियकर्ण : अनिल यादव

1,533

बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) :  गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 में विशेष योजना के तहत वार्ड का सौन्द्रियकर्ण करने का कार्य पार्षद आरती यादव द्वारा कराया गया। निगम की सदन बैठक में थोक तरीके से वार्ड की समस्याओं को तथ्य के आधार पर रखकर वार्ड में विकास कार्य कराने का कार्य पार्षद आरती यादव द्वारा कराने का कार्य किया गया। उक्त बातें उनके पति अनिल यादव ने कहा कि आगे भी उनका मकशद वार्ड 32 को अत्याधुनिक सरकारी सुविधाओं से वार्ड को विकसित करना ही प्रथम लक्ष्य है। निगम चुनाव फरवरी माह में होने की सुगबुगाहट साफ़ तौर पर देखि जा रही है तो वही केन्द्रीय मंत्री से लेकर खुद मुख्यमंत्री भी अब जल्द शहर में बड़े चुनाव होने का इशारा दे चुके है। ऐसे में अब शहर से पार्षद एवं मेयर पद के दावेदार भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए दिखाई पड़ रहे है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.