[post-views]

डोर टू डोर हसनपुर, मोहम्मदपुर में जोगिन्द्र ने किये तूफानी दौरे

2,576

 गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से लोकसभा भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील के लिए आज जोगिन्द्र यादव घमंडी, दारा सिंह, अशोक कुमार मास्टर, अशोक पंडित सहित विभिन्न लोगों ने तूफानी दौरे करते हुए डोर टू डोर कार्यक्रम कर घर घर लोगों को केंद्र व् प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राव इंद्रजीत के किये गये कार्यो से अवगत कराया। बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में 16 मई को गुरुग्राम के सेक्टर 5 ग्राउंड में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के कई गांवों में लोगों को रेली का निमन्त्रण भी दिया। गुरुग्राम में टोल कांग्रेस सरकार में ही स्थापित हुए थे, राव इंद्रजीत सिंह ने टोलों को हटाने के लिए लंबा संघर्ष किया है। उनके अथक प्रयास से ही सरहौल टोल प्लाजा को हटाया जा सका और खेड़कीदौला टोल प्लाजा के स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी उनका अभूतपूर्व योगदान है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यों और राव इंद्रजीत सिंह के सफल प्रयासों की बदौलत गुरुग्राम से बीजेपी की भारी मतों से विजय होगी।

Comments are closed.