[post-views]

दर्जनों गावों की भीड़ लेकर पटौदा पहुंचे गजराज दायमा

66

राव इंद्रजीत सिंह के आहवान पर गुरुग्राम के कादरपुर गाँव से राव इंद्रजीत सिंह समर्थक गजराज दायमा आज भारी भीड़ को लेकर दर्जनों गाँव के हजारों युवाओं एवं बुजुर्गों को लेकर पटौदा समारोह स्थल पहुंचे। कादरपुर गाँव से ही गाड़ियों का एक बड़ा काफिला पटौदा के लिए रवाना हुआ तो कुछ समय के लिए गजराज दायमा के काफिले की गाड़ियों से रोड जाम हो गया, जिसको खुलवाने के लिए प्रशासन के हाथ पाँव फुल गये। राव इंद्रजीत के समर्थन में आज हजारों लोगों को समारोह स्थल में पहुंचकर गजराज दायमा व् अन्य समर्थकों ने साफ़ कर दिया है कि इस क्षेत्र की जनता राव इंद्रजीत सिंह के लिए कुछ भी कर सकती है। गजराज दायमा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा की आन बान और शान है, समारोह में पहुंची भीड़ को देख उनका मन बेहद खुश है यहाँ पहुंची भारी भीड़ के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। जिसके लिए क्षेत्र के लोग हमेशा उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि दर्जनों गाँव के युवा भी आज इस शहीदी दिवस समारोह में उनके नेर्त्तिव में पहुंचे, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.