[post-views]

दर्जनभर गाँव एवं सोसाइटियों की सभा को सम्बोधित कर राकेश ने दिया निमन्त्रण

45

बादशाहपुर, 6 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 26 पार्षद प्रवीन लता के पति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने आज गांव वजीराबाद, चकरपुर, सरहौल, मेफील्ड गार्डन, टुडे ब्लॉसम टू, अंडोरे हाइट सेक्टर 71, साउथ सिटी टू, ब्लॉक ए वन, बी एवं वन ब्लॉक सहित हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 57 में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए राकेश यादव फाजिलपुर ने सभी सम्मानितों को 13 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में पंहुचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान लोगों ने जगह जगह राकेश के पहुँचने पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर अपना समर्थन भी दिया। सभा में हाथ जोड़कर सभी गणमान्य लोगों को होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित करते हुए राकेश ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सौभा और सफलता आमंत्रित लोगों की वजह से ही होती है, जिसके लिए वह सभी से निवेदन करते हिया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम की सौभा बढ़ाएं। कार्यक्रम में मोजूद कर्नल ने कहा कि राकेश यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के लिए लोग काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे है। लोगों के 13 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन की काफी चर्चा है। लोग इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचेगें, जिसके लिए वह राकेश यादव को विशवास दिलाते है।

Comments are closed.