[post-views]

डॉ. चंद्रभान का दावा रोहताश खटाना सोहना से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे, मंत्री भी बनेंगे

6,584

गुरुग्राम, 26 सितम्बर (ब्यूरो) : डॉ. चंद्रभान ग्वाल पहाड़ी ने दावा किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना इस बार सोहना से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे और प्रदेश में मंत्री पद भी ग्रहण करेंगे। डॉ. चंद्रभान का कहना है कि रोहताश खटाना की जीत क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। सोहना-तावडू क्षेत्र में कांग्रेस ने इस बार बदलाव की जरूरत को केंद्र में रखा है और स्थानीय जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। रोहताश खटाना को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और कांग्रेस पार्टी का पूरा संगठन इस बार सोहना में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है। डॉ. चंद्रभान ने कहा रोहताश खटाना एक कर्मठ और जुझारू नेता हैं, जो क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनकी जीत से सोहना और तावडू में नया अध्याय शुरू होगा, जिसमें जनता के लिए ठोस बदलाव और विकास की नई परियोजनाओं की शुरुआत होगी। कांग्रेस पार्टी इस बार क्षेत्र के विकास और बदलाव के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। स्थानीय जनता का मानना है कि रोहताश खटाना की जीत से क्षेत्र में वर्षों से रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी। क्षेत्र के युवा और किसान खटाना की नीतियों से प्रभावित हैं और उन्हें बदलाव का चेहरा मानते हैं। डॉ. चंद्रभान ने विश्वास जताया कि कांग्रेस इस बार सोहना-तावडू में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतकर प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। खटाना की जीत से कांग्रेस के लिए नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी। कांग्रेस की ओर से यह विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि रोहताश खटाना की जीत न केवल सोहना में बल्कि पूरे राज्य में कांग्रेस की मजबूती का प्रतीक बनेगी।

Comments are closed.