[post-views]

डॉ.डी.पी. गोयल ने वर्षगांठ पर दी बधाई, सच्चा साथियों को किया सम्मानित

3,742

गुरुग्राम, 9 अगस्त (ब्यूरो) : डॉ. डी.पी. गोयल ने आज कैनविन थेरेपी सेंटर की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर पहुंचकर सभी को बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस विशेष मौके पर डॉ. गोयल ने स्वस्थ जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत पर जोर दिया, साथ ही कैनविन थेरेपी सेंटर की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और कैनविन थेरेपी सेंटर इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यहाँ प्रदान की जा रही सेवाएं समाज के लिए एक वरदान हैं।

 इस अवसर पर कैनविन आरोग्य धाम में आयोजित सच्चा साथी शपथ ग्रहण समारोह में 35 सच्चा साथियों को शपथ दिलाई गई। डॉ. डी.पी. गोयल ने इन सच्चा साथियों को सम्मानित करते हुए उनके सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा सच्चा साथी के रूप में आप सभी समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। आपकी सेवा और समर्पण से न केवल समाज को लाभ होगा, बल्कि यह दूसरों को भी प्रेरित करेगा। समारोह के दौरान, डॉ. गोयल ने कैनविन आरोग्य धाम और कैनविन थेरेपी सेंटर के सभी सदस्यों को उनके समर्पित कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह से समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेंटर आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं में नए मानदंड स्थापित करेगा।

Comments are closed.