[post-views]

ड्रेन पर करोड़ों खर्च करने बाद भी ग्रामीण व सोसाइटियों में जलभराव को दूर करने में विफल रहा शासन व प्रशासन : राकेश दौलताबाद

40

बादशाहपुर, 22 सितंबर (अजय): परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क करते हुए नागरिकों से समर्थन की अपील की। लोगों के बीच शासन और प्रशासन की नाकामियों को रखते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम में जलभराव की समस्या आज ही जनता को दंश दे रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम हुई बारिश से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में जलभराव हुआ और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह परेशानी का सामना क्षेत्र के नागरिक वर्षों से कर रहे हैं। जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण हल्की सी बारिश में भी पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। राकेश दौलताबाद ने कहा कि पिछले 3 वर्ष पूर्व जलभराव के कारण दिल्ली गुडगांव एक्सप्रेस वे पर लगे महाजाम से पूरी तरह से तबाही मची। लोग 18 घंटे तक लंबे जाम में फंसे रहे। इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को आदेश भी दिया था कि अतिशीघ्र क्षेत्र से जलभराव की समस्या दूर की जाए लेकिन यह केवल कोरा आश्वासन रह गया। जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज भी पूरे गुरुग्राम में जल निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका स्थाई समाधान करने का प्रयास नहीं किया गया। क्षेत्र के नागरिक सीवर, पानी, बिजली और सड़क जैसी नितांत आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से आग्रह किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर परिवर्तन के लिए मतदान करें ताकि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

फोटो: राकेश दौलताबाद

Comments are closed.