[post-views]

बादशाहपुर में जलभराव से हालात हुए खराब, खोटा कॉलोनी में दर्जनों मकान जलमग्न

48

सोमवार तड़के सुबह 4 बजे की बरसात ने बादशाहपुर सहित पुरे गुरुग्राम को पूरी तरह से डूबोने का काम कर दिया था, लेकिन जेसे ही सुबह 6 बजे तक करीब 3 घंटों की हुई तेज बरसात ने गुरुग्राम के लिए और बुरे हालात पैदा कर दिए। इससे शहर के निचले स्थानों की कॉलोनियों, सेक्टर तथा ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये और जगह-जगह पानी भरने से लोग अपने घरों में केद होकर रह गये। सोमवार को सभी ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल शाबित हुए, जिधर देखो उधर सीवरेज लाइनें ओवरफ्लो दिखाई पड़ रही थी, जिसकी वजह से बाजार, कॉलोनी, सेक्टरों में पानी एक जगह खड़ा हो गया और लोगों के लिए मुशीबत का सबब बन गया।

बादशाहपुर :

बादशाहपुर की बात करें तो बरसात से सोहना रोड पर दोनों तरफ जगह-जगह पानी भर गया, रामतलाब के आस-पास भी हालात खराब नजर आये। टिकली रोड पर सीवरेज जाम होने से पानी ओवरफ्लो होकर निचले स्थानों पर खड़ा गया हो गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये।

खोटा कॉलोनी में दर्जनों मकान जलमग्न :

बादशाहपुर की खोटा कॉलोनी में दर्जनों मकान पानी में पूरी तरह से डूब गये। मामले की जानकारी जेसे ही पंजाब केसरी टीम को मिली तो नगर निगम अधिकारीयों के संज्ञान में डालकर तुरंत उस जगह पर रेस्क्यू ओपरेशन चलाया गया। पानी भरने से करीब 70 लोग अपने घरों की छतों पर कैद हो गये लोग छतों पर बैठ कर मदद की टकटकी लगा कर बेठे रहे। जिन्हे बाद मे मौके पर पहुंचे निगम अधिकारीयों राहुल खान व उनकी टीम की उपस्थिति में बहार निकला गया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सीविल डिफेन्स की टीम के तौर पर कमान सम्भाल रहे राहुल यादव ने भी मदद की।

हंश एन्क्लेव :

नि. वार्ड 27 की हंश एन्क्लेव की गलियों में जल जमाव होने से हालात खराब हो गये। यही नही जैन मन्दिर गली पूरी तरह जलमग्न नजर आई। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मस्जिद वाली गली में पानी भरने से सभी आने जाने के रास्ते बंद हो गये।

रामगढ़ :

रामगढ़ गाँव के साथ लगती जमीन पूरी तरह जल मग्न हो गई, गली मोहल्लों में पानी भरने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने आस-पास के हालातों की वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

घामडोज :

घामडोज गांव व अन्य ग्रामीण इलाकों में हालातों की तस्वीरें तथा वीडियों शेयर करते हुए जल जमाव के हालात बताये जोकि विचलित करने वाले थे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प होने से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

एसपीआर रोड :

सोहना रोड वाटिका चौक को नेशनल हाइवे 8 हल्दीराम से जोडऩे वाले मार्ग पर जलजमाव होने से ट्रैफिक प्रभावित रहा। यही नही एस.पी.आर चौकी के समीप भी पानी भरने से ट्रैफिक चलाने में दिक्कतें आई। रोड पर पूरी तरह से पानी भरने के कारण गड्डा नही दिखने से कई गाडिय़ां फंस गई, जिसे बाद में निकाल लिया गया।

सोहना रोड :

सोहना रोड पर इस बार जलजमाव के ज्यादा हालात खराब नजर नही आयें। वाटिका चौक पर पानी निकासी के लिए कई तरफ से सीवरेज निकासी की गई थी, जिससे इस चौक पर पानी नही भरा और ट्रैफिक धीरे धीरे चलता रहा, लेकिन ट्रैफिक जाम जेसे कोई हालात पैदा नही हुए।

सिविल डिफेन्स मदद में उतरी :

बरसात के बाद बाढ़ जेसे हालातों में मदद में सिविल डिफेंस के अथक प्रयास से खोटा कॉलोनी में हुए जलभराव में फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम राहुल यादव व अन्य साथी निगम प्रशासन के साथ मिल लोगों की मदद में काम कर रहें हैं।

विधायक वर्जन :

तेज बरसात से बादशाहपुर की खोटा कॉलोनी सहित जिन-जिन इलाकों में जल जमाव हुआ है, वहां के हालातों की वह पूरी रिपोर्ट ले रहे है। इस विषय में सभी सरकारी एजेंसियों को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है और व्यस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गये है।

राकेश दौलताबाद, विधायक बादशाहपुर

फोटो : राकेश दौलताबाद

अधिकारी वर्जन :

जलभराव को लेकर उन्हें जानकारी मिली है, रेस्क्यू टीम के साथ वह मौके पर रहे है। लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है, जल निकासी के लिए पम्प लगाये गये है, जल्द पूरी तरह से पानी निकालने का काम किया जाएगा।

राहुल खान, नगर निगम अधिकारी गुरूग्राम

Comments are closed.