[post-views]

अस्पतालों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करना हरियाणा सरकार का बेहतर निर्णय : धर्मेन्द्र तंवर

3,317

गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अस्पतालों के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करके अच्छा निर्णय लिया है। हरियाणा के अस्पतालों में काम करने वाले टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर सब अलग-अलग ड्रेस पहनेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि ड्रेस कोड की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है, दोषी को उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को नेम प्लेट पहनना जरूरी होगा। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि ड्रेस कोड के तहत अस्पतालों में सभी कर्मचारी अपने निर्धारित ड्रेस में रहेंगे तो इससे रोगियों और उनके अभिभावकों को सुविधा प्राप्त होगी। ड्रेस कोड के माध्यम से अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों की पहचान हो सकेगी। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी ड्रेस कोड उचित है क्योंकि अस्पतालों में प्रतिबंधित स्थानों पर बिना ड्रेस के पहुंचने वाले अराजक तत्वों की पहचान हो सकेगी।

Comments are closed.